प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के बाद सभी बीजेपी सांसद निकालेंगे रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को देश के सभी बीजेपी सांसदो को अपने अपने इलाके में रैली निकालने का आदेश दिया है। इस रैली का मुख्य उद्देश लोगों से संपर्क बनाना और  सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को लोगों तक पहुंचाना है। नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी इस रैलियों में शामिल होने का आदेश दिया है। सांसदो के साथ साथ केंद्र सरकार के मंत्री भी इस तरह की रैलियों का आयोजन अपने अपने इलाके में करेंगे।  

15 अगस्त को होगी रैली

प्रधानमंत्री के आदेश के अनुसार सभी बीजेपी सांसद 15 अगस्त की सुबह ही इस यात्रा की शुरुआत कर सकते है। रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम लोगों को भी शामिल करने के लिए कहा गया है। हालांकी रैली की रुट क्या होगा ये सांसद अपने अपने इलाके के हिसाब से तय करेंगे।  

अमिल शाह लाल चौक पर फहरा सकते है तिरंगा

खबरें आ रही है की कश्मीर के लाल चौक में देश के गृहमंत्री अमित शाह लाल चौक पर 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहरा सकते है। एनएसए अजित डोवल भी 15 अगस्त को कश्मीर में ही रहेंगे। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने इन खबरों का खंडन किया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़