बीजेपी के पास उम्मीदवारों के 2500 फॉर्म

मुंबई – शिवसेना-बीजेपी के बीच युती को लेकर चर्चा शांत पड़ती नजर आ रही है। अगर युती नहीं होती है तो शिवसेना और बीजेपी दोनों पार्टियां मुंबई की 227 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं। साथ ही दोनों पार्टियों ने इसके लिए उम्मीदवारों की छानबीन भी शुरु कर दी है। अभी तक 227 सीटों के लिए बीजेपी के 2 हजार 500 इच्छुक उम्मीदवारों के फॉर्म पार्टी के पास आ चुके हैं। 1 हजार 769  फॉर्म पहले राउंड में चुने गए हैं। 

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक अगर युती नहीं होती है तो इन 1 हजार 769  फॉर्म में से इच्छुक उम्मीदवारों की उम्मीदवारी का चुनाव किया जाएगा। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़