100 करोड़ वसूली केस में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को भेजा गया जेल

100 करोड़ वसूली मामले में ncp नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ जांच चल रही है। इस मामले में अनिल देशमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मुंबई की एक कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का निर्देश दिया। देशमुख को हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था और हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

अभी हाल ही इस मामले में अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया था। जिसके बाद कोर्ट (Court) में ने उन्हें 6 नवंबर तक ईडी (ED) की कस्टडी में भेज दिया गया था। कस्टडी (Custody) की अवधि समाप्त होने पर अनिल देशमुख को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां मुंबई की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट (Mumbai Special PMLA Court) ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। हालांकि इसके बाद देशमुख अपनी जमानत के लिए याचिका दायर कर सकते है।

बता दें कि इसके पहले पेश होने के लिए उन्हें 5 बार समन भेजा गया था। देशमुख सोमवार की सुबह 11. 40 में ईडी कार्यालय (ED Office) पहुंचे थे। इसके 13 घंटे के बाद ईडी ने रात 1 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिख आरोप लगाया था कि अनिल देशमुख ने गृह मंत्री रहते सचिन वाझे से हर महीने 100 करोड़ रुपए की मांग की थी। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग में पैसे लेने का आरोप लगाया था।

पढ़ें: शिवसेना सांसद भावना गवली पाटील और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के ठिकानों पर ED का छापा

अगली खबर
अन्य न्यूज़