राजभवन में मिला 150 साल पुराना बंकर

  • अभयकुमार देशमुख & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

महाराष्ट्र  के राज्यपाल के मालाबार हिल स्थित आधिकारिक निवास स्थान पर 150 साल पुरानी गहरी सुरंग का पता चला है| ये बंकर ब्रिटीश काल में बनाई गई थी और पिछले काफी समय से बंद पडी थी | इतने पुरानी सुरंग होने के बावजुद भी अभी तक किसी भी राज्यपाल की नज़र इस सुरंग पर नही गई थी| लेकिन मौजुदा राज्यापाल ने इस बंकर की छांन बीन शुरु की . मंगलवार को मुख्यमंत्री देवंद्र फड़नवीश ने भी इस सुरंग का जायजा लिया.इस सुरंग की लंबाई 150 मीटर है. इस सुरंग में 20 फिट उंचा दरवाजा भी है. अनुमान लगाया जा रहा है की इस बंकर को 1875 में अंग्रेजी सरकार के अधिकारियों की गुप्त बैठको के लिए बनाया गया था|

अगली खबर
अन्य न्यूज़