हजी अराफ़त को हटाने के लिए मुस्लिम पदाधिकारियों की मांग

महाराष्ट्र शिव वाहतूक सेना के प्रमुख और शिवसेना के उपनेता हजी अराफत शेख द्वारा परिवहन मंत्री दिवाकर रावत पर आरोप को उनके ही पार्टी के मुस्लिम नेताओ ने निराधार बता दिया है। जिसके बाद शिवसेना के मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मांग की हाजी अराफात की शिवसेना के सारे पदो से छूट्टी की जाए।

शिव व्यापारी सेना के चिंटू शेख, महाराष्ट्र वितरक सेना खालीद ममू, उग्रत वाहतूक सेना के जसविंदर भटिया सहित कई मुस्लिम पदाधिकारियों ने गुरुवार को मुंबई के पत्रकार परिषद का आयोजन किया। जिसमें हाजी अराफत को उनके पोस्ट से हटाने की मांग की गई। और साथ ही उन्होने हाजी अराफत पर कार्रवाई ना होने के सिलसिले में आंदोलन का भी इशारा दिया है।

पत्रकार परिषद से पहले के कार्यकर्ताओं ने पत्रकार संघ के प्रांगण में हाथों पर काली पट्टी बांध के शेख का विरोध किया। शिवसेना कार्यकर्ताओं का कहना है की शिवसेना ने कभी भी जातीवाद की राजनिती नहीं की है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़