'चुनावी' हल्दी कुमकुम समारोह

  • अपर्णा गोतपागर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

विक्रोली – चुनाव के मद्देनजर लोग अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए क्या-क्या नहीं कर रहे हैं। इसी कड़ी में विक्रोली के पार्कसाइट में आंबेडकर सोसायटी और अंकुर सोसायटी की तरफ से शनिवार को हल्दी-कुमकुम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में वार्ड नंबर 124 के बीजेपी उम्मीदवार नमिता किणी सहित विधायक राम कदम और उनकी पत्नी वर्षा कदम भी उपस्थित थी। इस कार्यक्रम में 2 हजार से अधिक महिलाएं उपस्थित थी। इस मौके पर राम कदम ने चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार किणी को जिताने की अपील भी की, साथ ही लकी ड्रा के जरिये पांच महिलाओं को सोने की नथ भी दी गयी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़