"एक दो एक दो...नेताओं कों फेक दो"

  • अपर्णा गोतपागर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

हनुमान नगर -विक्रोली के हनुमान नगर के 15 सासोयटियों में रहनेवाले लोग इन दिनों अपने इलाके के उम्मीदवारों के काफी नाराज है। नेताओं से इनकी नाराजगी इस कदर है की इन 15 सोसायटियों में रहनेवाले 6000 लोगों ने इस बार बीएमसी चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है।

स्थानिय रहिवासी इब्राहिम शेख और अल्फा पटेल का कहना है की पिछलें कई सालों से नेता सोसायटी में वोट मांगने आते तो है लेकिन विकास के नाम पर अभी तक कुछ भी नहीं किया। 1994 में इस इलाके में एसआरए की स्कीम लागू की गई थी।

विकासक ने सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं दिया। पानी की कमी से लेकर कचरे की समस्या तक का समाधान विकासक ने नही किया। जब इस बारे में नगरसेवक और नेताओं से शिकायत की जाती है तो वो अपना पल्ला झाड़ने लगते है। नेताओं की इसी गैरजिम्मेदारी को देखते हुए सोसायटियों में रहनेवालों ने इस बार बीएमसी चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़