महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को हुआ कोरोना

महाराष्ट्र (Maharashtra) से खत्म होते कोरोना (Corona virus) केस के दौरान शुक्रवार को खबर मिली कि, गृह मंत्री अनिल देशमुख (home minister anil deshmukh) को भी कोरोना (Covid19) हो गया है। उनकी मेडिकल रिपोर्ट जांच कोरोना पोज़िटिव (medical report positive) आई है। इस बात की जानकारी खुद देशमुख ने सोशल मीडिया (social media) के जरिये दी।

सोशल मीडिया में उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए लिखा कि, 'मेरी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन मेरी तबीयत ठीक हूं। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें भी अपना कोरोना का टेस्ट करा लेना चाहिए।'

इस बीच, राज्य में कोविड का टीकाकरण (vaccination) जोरों पर है। लेकिन, ब्रिटेन और ब्राजील में जिस तरह से कोरोना के नए स्वरूप 'स्ट्रेन' फैल रहा है और लोग मर रहे हैं, उसे देखते हुए, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने लोगों को अधिक सतर्क रहने की अपील की है।

इस बारे में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में उन्होंने कहा, ' अगर हम मानते हैं कि हार्ड इम्यूनिटी के कारण रोगियों की संख्या काफी कम हो रही है, तो हमें एक बार यूरोप की ओर देखना चाहिए, जहां हर्ड इम्युनिटी के बाद कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़