कोस्टल रोड को लेकर बीजेपी और शिवसेना में ट्वीट'रास्त्र '

एक बार फिर बीजेपी और शिवसेना में श्रेयवाद की लड़ाई छिड़ गयी है। और यह श्रेय लेने की होड़ मची है कोस्टल रोड के कारण। कोस्टल रोड को केन्द्रीय पर्यावरण विभाग से मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्विट करके यह जानकारी मुंबईकरों को दी थी। यही नहीं फडणवीस ने बीजेपी कार्यकाल में मात्र दो सालों में कोस्टल रोड के लिए आवश्यक सभी मंजूरी मिलने का दावा भी किया था। लेकिन अब इस मामले में शिवसेना ने भी खुद को जोड़ लिया है।
युवा सेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने ट्विट करके कहा है कि हम कोस्टल रोड बनाकर वचन पूर्ति करेंगे.

इस मामले में उद्धव ने एक विडियो भी शेयर किया है, जिसका शीर्षक है उद्धव जी ने 2013 में शिवसेना द्वारा पेश किया वचन-कोस्टल रोड।

राजनितिक पार्टियों द्वारा किसी भी योजना के लिए श्रेय लेने की यह होड़ मुंबईकरों के लिए नई नहीं है। लेकिन जिस तरफ से यह शासनधारी पार्टियाँ योजना का श्रेय लेने के लिए एक दुसरे से होड़ करती नजर आती हैं उससे तो यही लगता है कि यह पार्टियाँ विकास की नीति कम श्रेय की राजनीति अधिक करती हैं।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़