मैने हिंदुत्व का मुद्दा कभी नहीं छोड़ा- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

राज्य के मुख्यमंत्री(chief minister) उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray)ने एक बार फिर से अपना हिंदुत्व का बयान लोगों के सामने पेश किया। 23 जनवरी को दिवंगत बालासाहेब ठाकरे (balasaheb thackeray) की जयंती के मौके पर शिवसेना ने मुंबी के बीकेसी के MMRDA ग्राउंड में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।  इस कार्यक्रम में वरिष्ठ शिवसैनिको को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा की उन्होने हिंदुत्व(hindutva) का मुद्दा कभी नहीं छोड़ा है।  आपको बता दे की गुरुवार को ही राज ठाकरे ने अपनी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(mns) का नया झंडा लोगों के सामने पेश किया जो भगवा रंग में रंगा था।

क्या कहा उद्धव ठाकरे ने 

गुरुवार को बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स(bkc)  में आयोजित बचनपूर्ति समारोह में शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "मैंने बाल ठाकरे को बचन दिया था कि एक दिन शिवसैनिक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनेगा, उस बचन को पूरा किया है, उद्धव ने कहा कि भाजपा ने जो बचन दिया था उसे निभाने की बजाए हमें ही झूठा ठहराने की कोशिश की, इसलिए मैंने अलग रास्ता चुना,भगवा से मेरा साथ कभी नही छुट सकता, मेरा रंग भी भगवा है और अंतरंग भी भगवा है "

राज ठाकरे मे भी हिंदुत्व का मुद्दा अपनाया 

राज ठाकरे ने गुरुवार को मनसे पार्टी का नया झंडा लॉन्च किया। नये झंडे को उन्होने पूरी तरह से भगवा रंग दिया है। इसके असावा झंडे में शिवाजी के समय की राजमुद्रा का भी फोटो लगाया गया है। इसके साथ ही राज ठाकरे ने अपने बेटे अमित ठाकरे को भी अधिकारिय तौर पर पार्टी में लॉन्च किया । अमित ठाकरे को मनसे नेता का पद दिया गया है। राज ठाकरे ने जहां एक इस महाधिवेशन में पार्टी के नया झंडा पेश किया तो वही हिंदुत्व के मुद्दे को भी जमकर भूनाया। 

यह भी पढ़े- राज ठाकरे ने बोयी हिंदुत्व की फसल!

अगली खबर
अन्य न्यूज़