'मतभेद के बावजूद हम साथ-साथ हैं'

मुंबई - किसानों के कर्जमाफी का विरोध नहीं, किसानों को लंबी अवधि का फायदा हो इसके लिए राज्य सरकार प्रयत्न कर रही है, परिस्थिति आई तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की परिस्थिति अलग-अलग है ये कहना है मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का। सीएम सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र की पूर्व संध्या पर सह्याद्री शासकीयगृह में आयोजित पत्रकार परिषद में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा और शिवसेना को चुनावों में मिली जीत से विरोधी पार्टियां निराश हैं इसलिए उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। सीएम ने शिवसेना के साथ मतभेद पर कहा कि कई मुद्दों पर शिवसेना के साथ मतभेद जरूर है, लेकिन हम सरकार में साथ हैं। उद्धव ठाकरे का पूर्ण समर्थन है। अधिवेशन में 23 विधेयक प्रस्तावित हैं, 3 विधेयक प्रलंबित हैं। किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए 894 करोड़ रुपए खरीफ-रबी की फसल के लिए दिए गए हैं। लातूर के लिए 402 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। किसानों के लिए अनाज के सरकारी गोदाम भरे हुए हैं। अब प्राइवेट गोदाम भी किराए पर लिए जा रहे हैं। जिससे किसानों को अच्छा रेट मिल सकेगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़