सपनों के सौदागर, अबू आजमी

दादर - सपने देखना कोई अबू अासीम आजमी से सीखे। बीएमसी चुनाव में समाजवादी पार्टी एक-दो नहीं, बल्कि 90 सीट्स पर जीत अर्जित करेगी। यह हम नहीं समाजवादी पार्टी के मुंबई के एकमात्र विधायक और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू अासीम आजमी कह रहे हैं। ‘मुंबई लाइव’ के ‘उंगली उठाओ’ कार्यक्रम के जरिए सोशल मीडिया लाइव में शामिल होने आए अबू आजमी ने अपने जाने पहचाने अंदाज में उनसे पूछे गए सवालों के जवाब दिए। उन्होंने महिलाओं पर होने वाले अत्याचार की बढती घटनाओं के लिए मर्दों की विकृत मानसिकता को जिम्मेदार माना जरुर लेकिन कम कपडें पहननेवाली महिलाएं अत्याचार की ज्यादा शिकार होती हैं, यह अपनी बात फिर उन्होंने एक बार फिर रटकर कहीं। मुंबई में समाजवादी पार्टी को जीरो करने की एमआयएम विधायक वारिस पठान की बात का जवाब देते हुए आजमी ने एमआयएम को शिवसेना-बीजेपी की उपज बताया। साथ ही मुंबई में शिवसेना-बीजेपी को हीरो से जीरो बनाने का इरादा भी जता दिया।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़