पुण्यतिथि पर याद आए स्वातंत्र्यवीर सावरकर

दादर - स्वातंत्र्यवीर सावरकर के 51वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा और स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक के संयुक्त तत्वाधान में व्याख्यान का आयोजन किया जायेगा। इस व्याख्यान का आयोजन 27 फरवरी को दादर पश्चिम के मारुती मंदिर सभागृह में 10 बजे किया जायेगा। स्वातंत्र्यवीर सावरकर के स्वतंत्रता के पहले समतावादी दृष्टिकोण इस विषय पर आयोजित व्याख्यान में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार वसंत लिंगनुरकर बोलेंगे। साथ ही इस व्याख्यान में स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के अध्यक्ष अरुण जोशी, हिंदू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अनुप केणी, कार्यवाहक राजेंद्र वराडकर आदी मान्यवर उपस्थित रहेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़