पत्रकार, हमला, अधिवेशन, मुख्यमंत्री, पत्रकार, मीडियाहाऊस, संरक्षणकानून

मुंबई – पत्रकारों पर हो रहे हमले के मद्देनजर विधानसभा और विधान परिषद् में शनिवार को चर्चा हुई। बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने विधानसभा में कहा कि चार वर्ष में 337 पत्रकारों और 52 मीडिया कार्यालयों पर हमला हुआ। इसके बाद भी पत्रकार संरक्षण कानून लागू नहीं किया जा रहा है।


कांग्रेस विधायक भाई जगताप ने कहा कि पत्रकार सुधीर सूर्यवंशी पर हमला करने वाले अपराधियों को पुलिस ने अभी तक नहीं पकड़ा है यह बेहद ही चिंताजनक बात है, जबकि शिवसेना की नीलम गोरहे ने इस घटना का निषेध किया।
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पत्रकार पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले को देखते हुए अधिवेशन में एक विधेयक पेश किया जाएगा।
बता दें कि शुक्रवार को पत्रकार सुधीर सूर्यवंशी पर कुछ लोगो ने हमला कर दिया था जिससे उनको काफी चोटे आई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़