कमलेश यादव बने प्रभाग समिति अध्यक्ष

कांदिवली - वार्ड क्रमांक 31 से बीजेपी के नवनिर्वाचित नगरसेवक कमलेश यादव को आर साउथ वार्ड का प्रभाग समिति सभापति चुना गया।

इस मौके पर कमलेश यादव ने कहा कि इस वार्ड की जनता ने जिस तरह से हमपर भरोासा दिखाया है उसी तरफ अब हमारी जिम्मेदारी है कि लोगों को उनके कामों को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जायेगी बल्कि सभी तरफ से विकास का काम किया जायेगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़