बप्पा के भक्त पहुंचे सीएम निवास

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मंत्रालय के सामने बप्पा को लेकर आंदोलन पर बैठे हेवालेकर परिवार की आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके ‘वर्षा’ बंगला पर मुलाकात हुई। वर्षा बंगलो पर स्थापित बप्पा की हेवालेकर परिवार के हाथों पूजा आरती की गई। सीएम ने ग्राम पंचायत मामले में जिलाधिकारी व पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। गणेशोत्सव के दौरान हेवालेकर कुटुंब अपने गांव गया था। पर ग्राम पंचायत ने उन्हें बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद यह परिवार बप्पा को लेकर आंदोलन पर बैठा था। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़