कुर्ला इमारत हादसा - सरकार से पहले एकनाथ शिंदे, विधायक मंगेश कुडालकर ने किया मुआवजे का ऐलान!

मुंबई में कुर्ला(kurla building collapse )  के नाइक नगर इलाके में बीती रात एक चार मंजिला इमारत ढह गई। जिसे लेकर अब राजनिती भी शुरु हो गई है।  जहां एक ओर शिवसेना मंत्री आदित्य ठाकरे देर रात घटना स्थल पर पहुंचे तो वही अब शिवसेना के बागी विधायको ने भी इस हादसे में मुआवजे का एलान किया है।  एकनाथ शिंदे(eknath shinde)  विधायक मंगेश कुडालकर की इस हादसे में मारे जानेवाले और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया है।  

हादसे मे घायलों के परिवारों को एक लाख, मृतकों को 5 लाख,  एकनाथ शिंदे और विधायक मंगेश कुडालकर ने ट्विट कर दी जानकारी फिलहाल  एकनाथ शिंदे के साथ साथ  विधायक मंगेश कुदलकर और कई अन्य बागी बिधायक गुवाहाटी में हैं।विधायक मंगेश कुडालकर ने एक ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया और घायलों के परिजनों को एक लाख रुपये और मृतकों के लिए पांच लाख रुपये की घोषणा की।

आदित्य ठाकरे ने भी किया था दौरा

हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने घटना स्थल का दौरा किया और स्थिती का जायजा भी लिया। इस समय उनके साथ बीएमसी के साथ साथ आपदा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।  

इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई और आठ अन्य को इलाज के लिए राजावाड़ी में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ेकुर्ला में इमारत गिरी, एक की मौत

अगली खबर
अन्य न्यूज़