चाचा नेहरु क्रीडांगण का लोकार्पण

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मालाड - बीएमसी की ओर से मालाड पश्चिम में चाचा नेहरु क्रीडांगण का लोकार्पण मुंबई महापौर स्नेहल आंबेकर के हाथों मंगलवार शाम को किया गया। इस मौके पर युवासेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे भी उपस्थित थे।

चाचा नेहरु क्रीडांगण 19 हजार 600 स्क्वायर मीटर के क्षेत्रफल में फैला है। नया प्रवेशद्वार, पदपथ, स्केटींग, खुली व्यायामशाला, छोटे बच्चों के लिए सामान, हैंडबॉल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, क्रिकेट खेलपट्टी, कबड्डी मैदान, खो-खो मैदान जैसी कई सुविधाएं इस मैदान में तैयार किए गए है। इस क्रीडांगण को बनाने में 4 करोड़ 81 लाख रुपये का खर्च आया।

इस कार्यक्रम में पर्यावरण मंत्री रामदास कदम, स्थानिक नगरसेविका अनघा म्हात्रे सहित अन्य शिवसेना पदाधिकारी भी मौजूद थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़