'चुनाव आयोग मोदी के साथ', एनसीपी का आरोप

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 21 पार्टियों की मांग ख़ारिज करने के बाद मुंबई में एनसीपी ने आरोप लगाया है कि देश का चुनाव आयोग नरेंद्र मोदी के साथ है। आपको बता दें कि देश की 21 पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की थी कि लोगों द्वारा वोट देने और VVPAT की पर्चियों का मिलान होना चाहिए।

मुंबई में एनसीपी प्रवक्ता नवाब मालिक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि VVPAT और EVM  में गड़बड़ी होने की संभावना के बावजूद भी चुनाव आयोग ने कोई वैकल्पिक समाधान नहीं निकाला।

यही नहीं उन्होंने शंका व्यक्त करते हुए आगे कहा कि, चुनाव के नतीजों के दौरान भी गड़बड़ी हो सकती है, इसीलिए कोर्ट से न्याय मांगना हमारा अधिकार है और इस संदर्भ में लोगों को जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है।

मलिक ने कहा, 9 हजार करोड़ रुपए खर्च करके VVPAT तकनीकी लायी गयी। इस तकनीकी को लेकर लोगों के मन में जो शंका थी उसे दूर करने की जिम्मेदारी सरकार की है, लेकिन यह सरकार इस तरह ध्यान नहीं दे रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़