उत्तर-पूर्व मुंबई लोकसभा सीट से कौन मारेगा बाजी, मनोज कोटक या फिर संजय दिना पाटिल?

उत्तर-पूर्व मुंबई लोकसभा सीट मुंबई में सबसे सुर्खियों में रहनेवाली लोकसभा सीट रही है।  इस बार के चुनाव मे बीजेपी ने मौजूदा सांसद किरीट सोमैया को टिकट ना देकर पार्टी के ही नगरसेवक मनोज कोटक को सांसद का टिकट दिया है। मनोज कोटक के सामने इस सीट पर एक बार फिर से एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधवन से एनसीपी उम्मीदवार संजय दिना पाटिल खड़े है।  संजय दिना पाटिल साल 2014 में इस सीट से लोकसभा चुनाव के लिए खड़े थे लेकिन वह मोदी लहर में बीजेपी उम्मीदवार के सामने हार गए। 

किरिट सोमैया की उम्मीदवारी पर शिवसेना ने उनका काफी विरोध किया था। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तो यहां तक कह दिया था की अगर बीजेपी  किरीट सोमैया को टिकट देती है तो शिवसेना उनका प्रचार नहीं करेगी और उन्हे हराने की कोशिश करेगी। शिवसेना के इस चेतावनी के सामने बीजेपी कही झूकती दिखी और पार्टी ने मनोज कोटक को टिकट दे दिया। जिसके बाद से मनोज कोटक ने प्रचार में पूर जोर कोशिश की।

संजय दिना पाटिल और मनोज कोटक , दोनों ही नेताओं ने गली गली में जाकर लोगों से मुलाकात की और अपने लिए वोट मांगे। दोनों ही नेताओं ने प्रचार में किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं रखी। खैर अब तो ये 23ई को ही पता चलेगी की आखिर जनता ने इस सीट से किसको जिताया है। 

इस साल के लोकसभा चुनाव के लिए इस सीट पर कुल 57.15 फिसदी वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा वोटिंग मुलुंड में (63.66 प्रतिशत) तो वही सबसे कम मानखुर्द शिवाजी नगर में (47.08प्रतिशत) हुई। 

किसी सीट पर कितने प्रतिशत वोटिंग

मुलुंड में कुल  283937 मतादाताओं में से  180745 ( 63.66 प्रतिशत) मतदाताओं ने वोटिंग की

विक्रोली में  कुल  226830 मतादाताओं में से 129967 ( 57.30  प्रतिशत) मतदाताओं ने वोटिंग की

भांडुप पश्चिम में  कुल  279672 मतादाताओं में से 164979 ( 58.99  प्रतिशत) मतदाताओं ने वोटिंग की

घाटकोपर पश्चिम  कुल  265864 मतादाताओं में से148583 (55.89  प्रतिशत) मतदाताओं ने वोटिंग की

घाटकोपर पूर्व में  कुल  232563 मतादाताओं में से 142493 ( 61.27प्रतिशत) मतदाताओं ने वोटिंग की

मानखुर्द शिवाजी नगर में  कुल 299465 मतादाताओं में से 141001 (47.08प्रतिशत) मतदाताओं ने वोटिंग की

अगली खबर
अन्य न्यूज़