लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट  के चीफ और असम के धुबरी सीट से लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल  को मुंबई के लीलावती अस्पताल  में भर्ती कराया गया है। हालांकी अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है की उन्हे किन कारणों की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  आपको बता दे की असम में चल रहे एनआरसी का बदरुद्दीन अजमल   और उनकी पार्टी ने विरोध किया है। बदरुद्दीन अजमल का कहना है की एनआरसी की प्रक्रिया में कई खामियां है जिसमें सुधार होना चाहिये।  

कौन है बदरुद्दीन अजमल

बदरुद्दीन अजमल का जन्म मुंबई में हुआ था। उनकी पढ़ाई उत्तर प्रदेश के देवबंद में हुई। अजमल ने वर्ष 2006 में असम विधानसभा का चुनाव लड़ा और दो सीटों दक्षिण सालमरा और जामुनामुख से भारी मतों से जीत दर्ज की।  असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ के कुल 13 विधायक हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अजमल की पार्टी ने प्रदेश की सभी 14 सीटों पर चुनाव लड़ा था,जिसमें से तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी।

 वह पेशे से इत्र कारोबारी हैं और 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का उनका टर्नओवर हैदेश के अलावा दुबई से लेकर पेरिस तक उनका इत्र सप्लाई होता है।वह अजमल एस्टेट्स एंड प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं

अगली खबर
अन्य न्यूज़