शिवसेना नहीं चाहती कचरा मुक्त मुंबई- बीजेपी

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

दादर - बीएमसी चुनाव में शिवसेना और बीजेपी की ओर से जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी ने शिवसेना पर आरोप लगाया है की राज्य सरकार ने चीन के शंघाई शहर से करार के मुताबिक शहर की काफी परियोजनाओं में शंघाई की मदद लेने का एलान किया था। लेकिन बीएमसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। क्या शिवसेना मुंबई को कचरा मुक्त नहीं देखना चाहती? राज्य बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता माधव भंडारी ने ये बात एक प्रेस वार्ता में कही।

शंघाई शहर के महापौर और मुंबई के महापौर के बीच कचरा व्यवस्थापन, ट्रैफिक जैसी कई समस्याओं को लेकर कई तरह के करार हुए थे। लेकिन पिछलें 2.5 सालों में बीएमसी ने इस करार पर किसी भी तरह का कोई भी प्रतिसाद नहीं दिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़