कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर का निधन, किसानों के नेता के तौर पर बनाई थी पहचान!

राज्य के कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर का गुरुवार सुबह निधन हार्ट अटैक से निधन हो गया। बताया जा रहा है की गुरुवार तड़के सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर उन्होने अपनी आखिरी सांस ली। पांडुरंग फुंडकर ने अपनी पहचान एक किसान नेता के तौर पर लोगों के बीच स्थापित की थी। फुंडकर 1978 में पहली बार विधायक बने।

बीजेपी के कद्दावर नेता

पांडुरंग फुंडकर ने 67वें साल में अपनी आखिरी सांस ली। बीजेपी में उन्हे कद्दावर नेता के तौर पर भी जाना जाता है। फुंडकर ने युवा मोर्चा के साथ साथ विरोधी पार्टी नेता का भी पद संभाला था। विदर्भ में फुंडकर को बीजेपी का बड़ा ओबीसी नेता माना जाता है

अगली खबर
अन्य न्यूज़