विधायकों के अच्छे दिन, वेतन-भत्ता सुधार विधेयक सर्व सम्मति से हुआ पास

  • संतोष तिवारी & प्रशांत गोडसे
  • राजनीति

किसी के अच्छे दिन आये या न आये लेकिन महारष्ट्र के विधायकों के अच्छे दिन आ गए। नागपुर में चल रहे मानसून अधिवेशन सत्र में विधायकों के वेतन भत्ता सुधार विधेयक जैसे ही पेश हुआ सभी दलों ने एकमत में उसे पारित कर दिया। इस नए विधेयक के मुताबिक अब विधायकों को मिलने वाला यात्रा भत्ता प्रति किलोमीटर 6 रूपये की जगह 20 रूपये मिलेंगे।

इसीलिए बढ़ाया गए वेतन भत्ता 

इस वेतन-भत्ता संशोधन के विधेयक लाने की वजह संसदीय कामकाज मंत्री गिरीष बापट बताते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम अधिक है. विधायकों को जनता के काम के लिए, बैठकों के लिए हर कहीं आना जाना पड़ता है। इसीलिए भत्ते में बढ़ोत्तरी की गयी है। इस बढ़ोत्तरी के बाद विधायकों का मासिक वेतन 2 लाख 57 हजर 120 रूपये हो जायेगा।

 दो साल पहले भी बढ़ाया गया था भत्ता 

इसके पहले भी 2016 के मानसून अधिवेशन के अंतिम दिन भी वर्तमान और पूर्व विधायकों के वेतन और भत्ते को लेकर विधेयक पेश किया गया था जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया था।

विधायकों को मिलने वाला भत्ता इस प्रकार है-

महंगाई भत्ता खर्च - 91120 रुपये

फोन खर्च - 80,000 रुपये

कम्प्यूटर ऑपरेटर - 10,000 रुपये

पोस्ट डाक खर्च - 10,000 रुपये

मूल वेतन 67,0000 रुपये

अगली खबर
अन्य न्यूज़