महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- कांग्रेस एनसीपी ने जारी किया घोषणापत्र

मंगलवार का राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस एनसीपी और उनकी सहयोगी पार्टीयो ने घोषणापत्र का एलान किया। इस घोषणापत्र को पार्टी ने शपथपत्र का नाम दिया है। घोषणापत्र में बेरोजगारी, पर्यावरण और किसानों की कर्जमाफी को भी मुद्दा बनाया है।

क्या है घोषणापत्र में

घोषणापत्र में अघाड़ी ने युवाओं पर काफी ध्यान दिया है घोषणापत्र में सभी के लिए आरोग्य बीमा,बेरोजगारों के लिए 5 हजार भत्ता,80 फीसदी नौकरियां स्थानीय लोगो के लिए प्रस्ताव,पर्यावरण को देखते हुए ग्लोबल वार्मिंग पर भी ध्यान,किसानों की पूरी कर्जमाफी, मिनिमम वेतन 21000 रुपये और 

500 स्कवेरफीट के घर पर प्रॉपर्टी टैक्स नही माफ करने का  वादा और सच्चर समिति की सिफारिश को लागू करना, कामगारों को परमानेंट करना शामिल है।

घोषणापत्र में कहा गया है कि सरकार आनेपर किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा, महिलाओ के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी, कॉलेज कैंपस में भी छेड़छाड़ की घटनाओं को खत्म करना भी उनका मुख्य मुद्दा है। आपको बता दे कि राज में होनेवाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 157 सीटों पर लड़ेगी जबकि एनसीपी 115 सीट पर लड़ेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़