Maharashtra assembly election – कांग्रेस ने तय किये 45 उम्मीदवारों के नाम

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने 45 उम्मीदवारों की लिस्ट को तैयार कर लिया गया है।   कांग्रेस की महाराष्ट्र स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इन 45 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी है।  जानकारी के मुताबिक इससे पहले  45 प्रत्याशियों के नाम  पर मुहर लगाई जा चुकी है।पृतपक्ष के बाद कांग्रेस इन नामों का एलान कर सकती है।

केंद्रीय चुनाव समिति(सीईसी) की बैठक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई। बैठक में अहमद पटेल, अंबिका सोनी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मल्लिकार्जुन खड़गे, के.सी. वेणुगोपाल, बालासाहब थोराट और अन्य नेता शामिल हुए।

शिवसेना और बीजेपी भी पृतपक्ष के बाद करेंगे उम्मीदवारों का एलान

शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नवरात्रि के बाद ही कर सकते हैं।

शुक्रवार 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी, 4 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है, 5 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, 7 अक्तूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे, 19 अक्तूबर को चुनाव प्रचार खत्म होगा और 21 अक्तूबर को मतदान होगा। मतगणना 24 अक्तूबर को की जाएगी।

यह भी पढ़े- देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 20 विधायकों में से 4 विधायक महाराष्ट्र के

अगली खबर
अन्य न्यूज़