Maharashtra assembly election- 20 तारीख को जारी होगी कांग्रेस की पहली लिस्ट

कांग्रेस पार्टी राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए आनेवाले 20 तारीख को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने इस बात की जानकारी दी है।  एनसीपी ने बुधवार को ही अपने पांच उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और एनसीपी में फैसला पहले ही हो गया है। कांग्रेस और एनसीपी दोनों ही पार्टियां 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकी बाकी के 38 सीटों को सहयोगी दलों में बांटा जाएगा।  

एनसीपी की पहली लिस्ट जारी 

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने चुनाव के लिए पहली लिस्ट में पांच उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इनमें धनंजय मुंडे (परली), संदीप क्षीरसागर (बीड), विजय सिंह पंडित (गेवराई), प्रकाश सोलंकी (माजलगांव) और नमिता मूंदड़ा (काईज) को उम्मीदवार घोषित किया गया है। परली में धनंजय मुंडे का सामना उनकी चचेरी बहन और बीजेपी की नेता पंकजा मुंडे से हो सकता है। पंकजा मुंडे ने 2014 के विधानसभा चुनाव में परली से धनंजय को 25,895 मतों से हराया था।

समाजवादी पार्टी को मिल सकती है सात सीटें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन में समाजवादी पार्टी को भी शामिल किया गया है।  सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी राज्य में 7 सीटों पर कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है, जिसमें गोवंडी और भिवंडी की सीट भी शामिल है।  हालांकी अभी तक बाकी सीटों का फैसला होना बाकी है।

यह भी पढ़े- चुनाव आयोग से शिवसेना की मांग, 70 लाख रुपए हो उम्मीदवार के चुनावी खर्च की सीमा

अगली खबर
अन्य न्यूज़