जानिए मुंबई की किस सीट पर हुआ कितना प्रतिशत मतदान

सोमवार को राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई। अब आनेवाले 24 तारीख को इन मतो की गिनती की जाएगी। मुंबई के 36 विधानसभा सीटों के लिए खड़े उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। मतदान को देखते हुए चुनाव आयोग ने कई तरह की विशेष तैयारियां कर रखी थी। हालांकि चुनाव आयोग के खास तैयारियों के बाद भी मुंबईकरों में विधानसभा चुनाव को लेकर वोट करने का जज्बा काम देखा गया।

पूरे महाराष्ट्र में लगभग 59.60 फीसदी वोटिंग हुई। मुंबई उपनगर में 49.77 प्रतिशत मतदान हुआ तो वही मुंबई शहर में 46.42 प्रतिशत मतदान हुआ। मुंबई में सबसे ज्यादा वोटिंग भांडुप पश्चिम में हुई। भांडुप में मतदान का प्रतिशत 56.93 फीसदी रहा।

कोलाबा में सबसे कम मतदान

मुंबई के पॉश इलाको में माने जानेवाले  कोलाबा में सबसे कम मतदान हुआ। कोलाबा में कुल मतदान 40.20 प्रतिशत ही रहा।आपको बता दे कि इस बार बीजेपी ने इस सीट में मौजूदा विधायक राज पुरोहित का टिकट काटकर राहुल नार्वेकर को दिया था। 

किस इलाके में हुआ कितना प्रतिशत मतदान

अगली खबर
अन्य न्यूज़