महाराष्ट्र- शिंदे गुट के विधायकों का आदित्य ठाकरे के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

महाराष्ट्र में चल रहे मॉनसून अधिवेशन के आखिरी दिन विधान भवन में काफी हंगामा देखने मिला। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde) के विधायको ने आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शिंदे गुट के विधायको ने हाथो में बैनर लेकर विरोध प्रर्दशन किया। इस बैनर पर आदित्य ठाकरे का कार्टून भी बनाया गया था।  कार्टून में आदित्य ठाकरे को पप्पू बोलकर उनपर निशाना साधा गया।

महाराष्ट्र में दो मातोश्री

शिंदे गुट के विधायक  भरत गोगावाने ने कहा की महाराष्ट्र में दो मातोश्री है।  3 महाले को मातोश्री की अभी भी सम्मान करते है हालाकि 

8 माहले की मातोश्री पर चढ़ने पर हमारे पैर दुखते है। हालांकि भरत गोगवाने ने बैनर पर आदित्य ठाकरे के फोटो पर कोई साफ साफ जवाब नहीं दिया। भारत गोगावने ने कहा की उन्होने तीन दिन प्रोटेस्ट किया, हमने सिर्फ दो दिन प्रोटेस्ट किया

चुनाव के लिए तैयार 

हम बीएमसी चुनाव के लिए तैयार है। हम बालासाहेब के कदमों पर चल रहे है। हम डरने वाले नही , लड़ने वाले है। सिर्फ ठाकरे नाम से कोई बालासाहेब का वारिस नही बनता।

अगली खबर
अन्य न्यूज़