राज्यपाल ने अपनी गाड़ी से उतरवाई लालबत्ती

महाराष्ट्र के राज्यपाल चेन्नमनेनी विद्यासागर राव के आदेश से शुक्रवार को उनके शासकीय वाहन से लाल बत्ती को हटा दिया गया। राज्यपाल ने खुद अपने शासकीय वाहन से लाल बत्ती उतारने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया था। जिसके अनुसार उनके सचिव वेणुगोपाल रेड्डी और परिवार प्रबंधक वसंत सालुंके की उपस्थिति मेें राज्यपाल के शासकीय वाहन के चालक मोहन सिंह बिश्त ने राजभवन परिसर में राज्यपाल की गाड़ी से लाल बत्ती हटाई।

यह भी पढ़ें- मंत्रियों की गाड़ी से 'लाल बत्ती' गुल

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार एक मई से राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और प्रधान न्यायाधीश के अलावा किसी को लाल बत्ती अपने गाड़ी पर लगाने का अधिकार नहीं होगा। इस निर्णय के बाद राज्य के सीएम समेत कई मंत्रियों ने अपनी गाड़ी से लाल बत्ती निकाल दिया। अब राज्यपाल ने भी नैतिकता के आधार पर अपनी गाड़ी पर से लाल बत्ती हटवा दी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़