एनसीपी का सीएम पर निशाना

मुंबई – एंटी करप्शन विभाग ने घोटाले से संबंधित मंत्री, सचिव, पदाधिकारी व ठेकेदार को जांच के लिए नहीं बुलाया, साथ ही मुख्यमंत्री ने महिला व बाल कल्याण मंत्री पकंजा मुंडे और विभाग की सचिव विनिता वेद सिंघल को क्लीन चिट दे दी है। इस तरह का आरोप एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने लगाया है।

नवाब मलिक ने गुरुवार को पत्रकार परिषद आयोजित कर इस तरह के आरोप लगाए। विनिता वेद सिंघल को 'टेक होम' राशन योजना में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उच्च न्यायालय ने इस संबंध में उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी। फिर भी उन्हें वही विभाग सौंपा गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़