मनमोहन सिंह की ये बात PMC ग्राहको को देगी राहत !

गुरुवार को मुंबई में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने  PMC बैंक के ग्राहको को आश्वासन दिया की उन्हे  आरबीआई पर पूरा भरोसा है और वह इस मामले में संसद के अगले अधिवेशन में उठाएंगे। मनमोहन सिंह ने कहा, ‘इस बैंक के साथ जो हुआ है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, देश के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से अपील करता हूं कि वो इस मामले को देखें और इससे प्रभावित 16 लाख लोगों की समस्याओं का समाधान करें.’

संसद के अगले अधिवेशन में उठाएंगे मुद्दा

मनमोहन सिंह ने कहा की " मुझे पीएमसी बैंक के ग्राहको के तकलीफ का पूरा अंदाजा है , कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को संसद के अगले अधिवेशन में उठाएगी, साथ ही मै इस मामले में आरबीआई और सरकार से भी अपील करता हूं की वह जल्द से जल्द बैंक ग्राहको की समस्या पर ध्यान दे, इसके साथ ही मैं सरकार से भी अपील करता हूं की जिनके पैसे पीएमसी बैंक में फंसे हुए है और उनको इलाज की जरुरत है तो ऐसे स्थिती में प्रधानमंत्री रिलीफ फंड का इस्तेमाल किया जाए"

4,355 करोड़ रुपए का हुआ घोटाला

पीएमसी बैंक में 4,355 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद रिजर्व बैंक ने बैंक पर लेनदेन पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए। खाताधारकों के लिये बैंक खाते से छह महीने में नकदी निकासी सीमा 40,000 रुपए तय कर दी गई है। इससे पहले यह राशि काफी कम रखी गई थी। इस बीच मुंबई की एक अदालत ने बैंक घोटाले में एचडीआईएल के अधिकारियों और पीएमसी बैंक के पूर्व चेयरमैन को 23 अक्टूबर तक के लिये न्यायिक हिरासत में ले लिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़