'मोर्चा' पर मारामारी

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

वडाला- आगामी बीएमसी चुनाव को देखते हुए 31 जनवरी को होनेवाले मराठा मोर्चा को स्थगित कर दिया गया है। 15 जनवरी को वडाला के भारतीय क्रिडा मंदिर में एक बैठक में इसका फैसला लिया गया।

बैठक में 28 जिलों से मोर्चे के पदाधिकारियों का समावेश था। बैठक में 26 जिलों के पदाधिकारियों का कहना था की मोर्चे का आयोजन 23 मार्च को किया जाए, और 31 जनवरी को चक्का जाम किया जाए। हालांकी लातूर और औरंगाबाद ने चक्का जाम की बात का समर्थन किया। इस बैठक में तारीखों को लेकर कोई खास निर्णय नहीं लिया गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़