मराठा समाज की सरकार को ललकार

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सीएसटी – शीतकालीन सत्र से पहले मराठा समाज की मांगों को पूरा किया जाए। साथ ही मराठा समाज की मांगों को लेकर सरकार अपनी भूमिका स्पष्ट करें, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इस तरह का वक्तव्य मराठा क्रांती मोर्चा की ओर से आया है। बुधवार को मुंबई पत्रकार संघ में मराठा क्रांती मोर्चा ने पत्रकार परिषद आयोजित की थी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़