नगरसेवक चुनना है तो ये रिपोर्ट कर सकती है आपकी मदद

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सीएसटी - बीएमसी चुनाव में मुंबईकरो को नगरसेवक चुनने के लिए उनकी बैंकग्राउंड जानकारी होना बेहद जरुरी है। इस जरुरत को देखते हुए 'माझा प्रभाग- माझा नगरसेवक' नाम की पुस्तक का प्रकाशन किया गया है। इस पुस्तक में अलग अलग इलाकों के 15 नगरसेवको के कार्यों की पूरी जानकारी दी हुई है।

शिवसेना के 6, बीजेपी के 4 , मनसे के 3के साथ साथ कांग्रेस के 1 और 1 निर्दलिय नगरसेवक का समावेस इस रिपोर्टर में किया गया है। वॉर्ड क्रमांक 45, 46, 48, 82, 93, 112, 113, 117, 121, 126, 144, 146, 168, 180,188 में जनप्रतिनिधी द्वारा किए गए कार्यों की पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में दी गई है।

मराठी अभ्यासक केंद्र के अध्यक्ष डॉ. दीपक पवार का कहना ही इन रिपोर्ट के जरिए जनता अपने नगरसेवक और उम्मीदवारों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकती है ,जो उन्हे अपना नगरसेवक चुनने के लिए काफी अहम साबित होगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़