हम सरकार में आए तो आरे में नही बनेगा मेट्रो कार शेड- पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश

पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने मंगलवार को आरे कॉलनी में एक प्रेस वार्तो को संबोधित करते हुए कहा की अगर उनके पार्टी की सरकार महाराष्ट्र में आती है तो मेट्रो कारशेड का निर्माण आरे में नहीं किया जाएगा। मंगलवार को देश के पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने आरे में दौरा किया और आरे को मुंबई के लिए बेहद ही अहम बताया।  पत्रकारों को संबोधित करते हुए जयराम रमेश ने कहा की अगर आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो मेट्रो कारशेड का निर्माण आरे में नहीं किया जाएगा।

शिवसेना की कि तारिफ

उन्होने कहा की " शिवसेना से भले ही हमारी राजनीतिक लड़ाई हो लेकिन एक मामले में मै उनका साथ दूंगा और वह है पर्यावरण के मामले मे, पर्यावरण के मामले में उन्होने सामना में मेरा समर्थन किया था जब मैं पर्यावरण मंत्री था, लेकिन अब आरे मामले में बयानबाजी नहीं चलेगी, मैं शिवसेना से चाहुंगा की वह अपने सहयोगी दल को समझाएं की क्यों आरे में पेड़ काटने पर्यावरण के लिए सही नहीं है

पहले भी दे चुके है समर्थन 

राज्यसभा सदस्य रमेश ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, मुंबई मेट्रो और शहरी निकाय अधिकारियों से मेट्रो कार शेड के लिए अन्य विकल्प तलाशने और उपनगर गोरेगांव की आरे कॉलोनी को संरक्षित करने की अपील की है, जिसे महानगर का प्रमुख हरित क्षेत्र कहते है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़