ओवैसी ने किया राज ठाकरे पर पलटवार, कहा अपनी राजनीति बचाने के लिए ले रहे है मेरा नाम।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई के विक्रोली में कुछ दिनों पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि राज्य में ओवैसी के साथ मिलकर राम मंदिर के मुद्दे पर दंगे कराने की साज़िश की जा रही है। अब इस मामले में ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा है कि राज ठाकरे को अपनी राजनीति बचानी है जिसके लिए वो मेरा नाम ले रहे है।

एमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजनीति में मेरा नाम लेने से कईयों को एनर्जी मिलती है। लिहाजा अपनी राजनीति चमकाने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। राज ठाकरे के इस संबोधन के बाद विपक्षी पार्टियों वे भी राज ठाकरे को अपने निशाने पर लिया था।

हालही के दिनों में राज ठाकरे काफी सुर्खियों में रहे है। जहाँ उन्होंने एक तरफ महाराष्ट्र में दंगा करने की बात कही तो वही दूसरी ओर उन्होंने हिंदी के राष्ट्रीय भाषा होने पर भी आपत्ति जताई थी, जिसके बाद कई राजनीतिक पार्टियों ने इसकी आलोचना भी की थी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़