फेरीवालों पर कार्रवाई का हक सरकार का है नाकी मनसे का - वारिस पठान

एमआईएम पार्टी के विधायक वारिस पठान हमेशा अपने तेज तर्राट बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनपर कई बार आरोप भी लगे हैं, कि वे एक रिलीजन को लेकर राजनीति करते हैं। साथ ही वे उन्हें भड़काते भी हैं।

वारिस पठान ने मनसे द्वारा फेरीवालों के खिलाफ चलाए गए अभियान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि फेरीवालों के साथ मारपीट करना गुंडागर्दी है। अगर आप ही सब कर रहे हो तो देश का संविधान किस लिए है। बीएमसी और पुलिस को सरकार वेतन किस बात के लिए दे रही है।

उन्होंने आगे कहा कि, मेरा मानना है कि इसमें कहीं ना सरकार की मिलीभगत है। अगर सरकार चाह ले तो भला कोई पार्टी कैसे गुंडागर्दी कर सकती है। और सरकार चाह ले तो कहीं भी अवैध फेरीवाले भी नजर ना आएं।

मैं अवैध फेरीवालों के खिलाफ हूं। पर उनपर एक्शन लेने का अधिकार सरकार का है नाकि किसी गुंडे का या किसी राजनीतिक दल का। मैं भायखला की बात करूंगा, वहां पर भी अवैध फेरीवालो का कब्जा था, लोगों को चलने में दिक्कत होती थी। पर आज ऐसा नहीं हैं, हमने उसके लिए कानून के तहत कदम उठाए हैं।   

वारिस पठान मुंबई लाइव के खास शो में उपस्थित थे, फेसबुक लाइव में उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़