बीएमसी चुनाव के लिए सज्ज एमआयएम

  • सतीश केंगार & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुंबई सेंट्रल - एमआयएम ने शनिवार को ऑफिशियल तौर पर 52 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, हालांकि नामांकन शुक्रवार को ही दाखिल हो चुके हैं। एमआयएम ने यह जानकारी मुंबई सेंट्रल में आयोजित पत्रकार परिषद में दी। इस मौके पर एमआयएम के राष्ट्रीय नेता अहमद बलाला, भायखला से एमआयएम के विधायक वारिस पठान,  मुंबई अध्यक्ष शकीर पटनी और नेता लुकमान नदवी उपस्थित थे। एमआयएम के राष्ट्रीय नेता अहमद बलाला ने विश्वास जताते हुए कहा है कि हमें बीएमसी चुनाव में जीत हासिल होगी, विकास के नामपर जनता हमें वोट करेगी। 

वहीं वारिस पठान ने शिवसेना, बीजेपी पर टिप्पणियां कसते हुए कहा है कि ये दोनों पार्टियां पिछले 25 सालों से बीएमसी की सत्ता पर हैं। पर विकास के नाम पर कुछ नहीं है। बीएमसी में जमकर घोटाले हुए हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि मुंबईकर विकास के लिए हमें वोट करेंगे और मुंबई में विकास काम करने के लिए हमें मौका देंगे। हम खुद का विकास नहीं मुंबई का विकास करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़