आ गया मोरमुगाओ !

मझगांव- भारतीय नौसेना के सबसे शक्तिशाली युद्धपोत मोरमुगाओ को शनिवार को पानी में उतारा गया । इसके शामिल होने से भारतीय नौसेना की ताकत कई गुनी बढ़ गई है । मोरमुगाओ एक एडवांस्ड डिस्ट्रॉयर है जिसे मझगांव शिपयार्ड में बनाया गया है । मोरमुगाओ की लंबाई 163 मीटर है और इसका वजन 730 टन है । इसमें चार शक्तिशाली गैस टर्बाइन इंजन लगे हैं और इस पर 50 अधिकारियों समेत 250 नौसैनिक तैनात रहेंगे । मोरमुगाओ नाम गोवा के सबसे पुराने बंदरगाह के नाम पर रखा गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़