रहिवासियों में खुशी का माहौल

  • प्रसाद कामटेकर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

वरली - वरली डॉ. एनी बेसेंट मार्ग स्थित साईनाथ को. ऑप. हाऊसिंग के रहिवासी लादी करण, पीने के पानी का कम दबाव, कचरा व्यवस्थापन जैसी विविध समस्याओं का सामना कर रहे हैं। पुनर्विकास के बाद से ये लोग इन सम्याओं से जूझ रहे हैं। जिसके लिए रहिवासियों ने बीएमसी को निवेदन सौंपा था। पर कोई एक्शन न लिए जाने के बाद खुद विधायक सुनील शिंदे ने समस्याओं से प्रशासन को अवगत करा काम के लिए अपील की है। उनके इस कदम से रहिवासी बेहद खुश दिख रहे हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़