शिव सेना की बहुप्रतीक्षित 'शिवभोजन'(shiv bhojan) योजना रविवार से शुरू हो गयी। इस योजना के अंतर्गत गरीबों को मात्र 10 रुपए में थाली यानी खाना उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य में यह योजना महाविकास आघाड़ी सरकार के अंतर्गत रविवार यानी 26 जुलाई से शुरू हो गयी। इस योजना को भुनाने के लिए गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड (jitendra awhad) खुद एक सेंटर में गये और वहां 10 रुपए की थाली लेकर खाया, लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ कि मनसे ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
क्या था मामला?
दरअसल रविवार को एनसीपी नेता और गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड शिव भोजन केंद्र पहुंच कर वहां भोजन कर रहे थे, उन्होंने पीने के लिए एक बोतल पानी भी खरीदा। इसी बात को लेकर मनसे ने उन पर तंज कसना शुरू कर दिया।
मुंबई में 2 ही सेंटर
आपको बता दें कि, शिव भोजन सेंटर मुंबई में मात्र 2 स्थानों पर ही खोला गया है। पहला स्थान कलेक्टर ऑफिस और दूसरा स्थान नायर अस्पताल में है। यही नहीं हर सेंटर में थालियों की संख्या को लिमिटेड किया है और खाने का समय 12 बजे दोपहर से लेकर 2 बजे दोपहर तक रहेगा।
सार्वजनिक-निजी भागीदारी
इस योजना की देखरेख मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार समिति का होगा। साथ ही इसमें एनजीओ, पब्लिक ट्रस्ट, सरकार और अन्य की भागीदारी भी रखेगी। इस योजना को पूरी तरह से लागू करने के लिए सब्सिडी व सार्वजनिक-निजी भागीदारी सिद्धांत के उपयोग पर जोर दिया जाएगा।
शहरों और ग्रामीण में कीमत अलग
वैसे अगर आप यह सोच रहे हो कि इतना सब मात्र 10 रुपए में कैसे मिल सकता है और चलाने वाला अपनी दूकान घाटे में कितने दिन चलाएगा तो आपको बता दें कि ये 10 रुपए में जो थाली मिलेगी उसकी वास्तविक कीमत शहरों में 50 रुपए और ग्रामीण भागों में 35 रुपए होती है। लेकिन इसके लिए ग्राहकों को मात्र 10 रुपए ही चुकाना पड़ेगा, बाकी की रकम यानी 40 रुपए सरकार अनुदान के रुप में अधिकारियों को मिलेगी।