धुरी-देशपांडे को जमानत

  • पूनम कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

भोईवाडा- सोमवार को भोईवाडा कोर्ट ने मनसे नगरसेवक संतोष धुरी और मनसे गटनेता संदीप देशपांडे को जमानत दे दी। इस मौके पर कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में मनसे के कार्यकर्ता मौजूद थे। बता दें कि गड्ढा आंदोलन प्रकरण में मामला दर्ज होने के बाद मनसे नगरसेवक संदीप देशपांडे और संतोष धुरी ने शनिवार को शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया था। उन्हें शनिवार को ही वरली रात्रि न्यायालय में हाजिर किया गया था। जहां उन्हें 10 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उस वक्त देशपांडे औऱ धुरी ने जमानत लेने से इनकार कर दिया था। लेकिन बीएमसी के गड्ढे जल्द भरने के आश्वासन के बाद और सोमवार को न्यायिक हिरासत पूरी होने पर दोनों ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़