एमएनएस ने कांदिवली बीएमसी गेट पर कचरा फेंक किया आंदोलन

मुंबई के कांदिवली में एमएनएस कर्मचारियों ने बीएमसी के आर/दक्षिण विभाग कार्यलय के गेट पर काफी मात्रा में कचड़ा फेंक कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। एमएनएस का आरोप है कि बीएमसी हर साल लाखो रूपये खर्च करके कचरा साफ़ करती है इसके बाद भी कांदिवली के कई क्षेत्रों में कचरे का अम्बार लगा है, लेकिन बीएमसी के कर्मचारी कचरा साफ़ नहीं करते हैं।

एमएनएस चारकोप के विभाग अध्यक्ष दिनेश साल्वी ने बताया कि कांदिवली पश्चिम के एकता नगर को कचरा मुक्त बनाने के लिए हाइपा बनाया गया है, जहां पूरे इलाके का कचरा इस हाइपे में डाला जाता है, और हाइपा से ही कचरे को नष्ट किया जाता है। बीएमसी कचरे के डिस्पोजल के लिए हर साल लाखों रुपया खर्च करती है, लेकिन उसके कर्मचारी सड़कों पर से कचरा साफ़ करने के बजाय सोते रहते हैं। जिसका लाइव वीडियो भी एमएनएस वालों ने बनाया है।

साल्वी ने मनपा प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले चार दिन से कचरे का वीडियो बना कर वार्ड ऑफिसर से शिकायत कर रहे है उसके बाद भी गंदगी की सफाई नही हो पाई। इसीलिए हमारी तरफ से यह आंदोलन किया गया।

 

इसके बाद कांदीवली पुलिस बीएमसी के गेट पर कचड़ा फैलाने के आरोप में 10 मनसे कार्यकताओं को डिटेन कर फाइन मारकर छोड़ दिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़