Maharashtra flood: मदद नहीं करने पर मनसे ने बॉलीवुड सेलेब्स पर साधा निशाना

महाराष्ट्र इस समय बाढ़ से जूझ रहा है। कई जिले बाढ़ की चपेट में आये हैं। हजारों लोग बेघर हो गये हैं, हजारों लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इस तमाम स्थिति को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने बॉलीवुड के सेलेब्रिटीज को निशाना बनाया है। मनसे चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर का कहना है कि आखिर महाराष्ट्र को अपनी कर्मभूमि बताने वाले बॉलीवुड के सेलिब्रिटी कलाकार इस संकट की घड़ी के कहां गायब हो गये हैं?

खोपकर ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने लिखा है कि जिन दर्शकों के आशीर्वाद से बॉलीवुड के कलाकार अपना पेट भरते हैं, अब वही दर्शक संकट में हैं तो उन्हें बचाने के लिए ये कलाकार आगे क्यों नहीं आ रहे हैं? अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए तरह-तरह के विडियो और बाईट पोस्ट करने वाले हीरो बाढ़ पीड़ित ग्रस्त लोगों की मदद करने वाला विडियो क्यों पोस्ट नहीं कर रहे हैं।

यही नहीं खोपकर ने मराठी कलाकारों की प्रशंसा करते हुए लिखा कि इस संकट के समय  मराठी फिल्म इंडस्ट्री एक साथ आए और उन्होंने बाढ़ पीड़ितग्रस्त लोगों को मदद करते हुए उन्हें हर प्रकार के सामग्री की व्यवस्था की। केवल कलाकार ही नहीं बैकस्टेज कलाकर, आर्टिस्ट भी आगे आकर मदद की. सभी मराठी कलाकारों ने अपना प्यार और स्नेह दिखाया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़