मनसे ने किया रुख साफ़, नहीं करेंगे संजय निरुपम का प्रचार

आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने जहां कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को समर्थन देने और उनका प्रचार करने की बात कही है तो वहीँ मनसे का यह भी कहना है कि वे कांग्रेस नेता और उत्तर पश्चिम से उम्मीदवार संजय निरुपम का प्रचार नहीं करेगी। एक प्रश्न के जवाब में मनसे नेता बाला नांदगांवकर ने निरुपम को मराठियों के प्रति द्वेष रखने वाला महाराष्ट्र विरोधी बताया।  

इस बार राज ठाकरे की पार्टी मनसे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ रही है। मोदी के घोर विरोधी राज ठाकरे ने इस चुनाव में एनसीपी-कांग्रेस को समर्थन देने और उनके उम्मीदवारों के प्रचार करने की बात कही। इसके बाद सभी लोगों का ध्यान इस बात पर था कि क्या मनसे कांग्रेस के उत्तर भारतीय नेता संजय निरुपम का प्रचार करेगी। संजय निरुपम और मनसे की दुश्मनी जग विरोधी है, लेकिन राजनीती में कोई परमानेंट दोस्ती या दुश्मनी नहीं होती।

लेकिन मुद्दा बढ़ता देख मनसे के सीनियर नेता बाला नांदगांवकर को खुद सामने आकर स्पष्टिकरण देना पड़ा कि मनसे संजय निरुपम का चुनाव प्रचार नहीं करेगी।

संजय निरुपम और मनसे के नेताओं के बीच उत्तर भारतीय मुद्दे को लेकर कई बार तूतू-मैमैं हो चुकी है। यही नहीं संजय निरुपम द्वारा मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद गुस्साए मनसे के कार्यकर्ताओं ने एक बार निरुपम के कांग्रेस ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी थी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़