दक्षिण मुंबई में राज ठाकरे की चुनावी सभा की मिली मंजूरी

मनसे प्रमुख राज ठाकरे की दक्षिण मुंबई में होनेवाली सभा को आखिराकर मंजूरी मिल गई।  प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले सभा को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद से मनसे ने इसका कड़ा विरोध किया था और चेतावनी दी थी की अगर मंजूरी नहीं मिलती है तो भी वह उसी जगह पर सभा करेंगे।  मुंबई के शिवड़ी इलाके में राज ठाकरे  सभा को संबोधित करेगे और लोगों से अपील करेंगे की वह बीजेपी को वोट ना दे।  

मुंबई शहर जिला के चुनाव कार्यालय ने रविवार को कहा कि उसने सभी उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार की अनुमति देने के लिए एकल खिड़की निस्तारण प्रणाली गठित की है। कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘चुनावी बैठक करने की अनुमति एक तय प्रक्रिया का पालन करने के बाद दी जाती है. यह सुनिश्चित किया जाता है कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं हो. मनसे को भी तय प्रक्रिया के तहत ही मंजूरी दी गयी है"।

अरविंद सावंत और मिलिंद देवड़ा में है टक्कर

दक्षिण मुंबई सीट से इस बार कांग्रेस की ओर से मिलिंद देवड़ा चुनावी मैदान में है तो वही दूसरी ओर से शिवसेना से मौजूदा सांसद अरविंद सावंत इस सीट से लड़ रहे है। मुकेश अंबानी और उदय कोटक जैसे जैसे बड़े उद्योगपतियों ने पहले ही अपना समर्थन   मिलिंद देवड़ा को दे दिया है।  इसके साथ ही 

इस सीट पर मनसे का उम्मीदवार नहीं है लेकिन राज ठाकरे राज्य भर में रैलियां कर लोगों से भाजपा के खिलाफ मतदान करने की अपील कर रहे हैं

अगली खबर
अन्य न्यूज़