मनसे की 'सब्जी'नीति

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

प्रतीक्षानगर - महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (कृषी विभाग) पुरस्कृत किसान बाजार प्रतीक्षानगर 1 में 21 नवंबर से रोज सुबह 10 से रात 10 बजे तक सब्जी बाजार लगाया जाएगा। गांव खेड़े से किसान ताजी सब्जियां लाकर यहां पर उनकी बिक्री कर सकेंगे। जिसका फायदा यहां के लोगों को मिल सकेगा और उन्हें ताजी और विषमुक्त सब्जियां खाने को मिल सकेगी। मनसे उपविभाग अध्यक्ष संजय भोगले ने बताया कि आयोजक चंदू चव्हाण (मनसे कृषी विभाग) की संकल्पना से यह योजना शुरू की जा रही है ऐसे ही 10 और जगहों पर स्वस्थ सब्जी सेंटर मनसे द्वारा शुरू की जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़