'उत्तर' से नफरत , क्या मनसे को दिलाएगा 'पश्चिम' ?

  • अपर्णा गोतपागर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

जैसे जैसे बीएमसी चुनाव नज़दीक आते जा रहे है । वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियां भी अपना वोट बैक बढ़ाने के फिराक में लगती जा रही है । मनसे ने एक बार फिर उत्तर विरोध कार्ड खेलते हुए मुंबई के घाटकोपर मे उत्तर भारतीय फल विक्रेताओं को एक बार फिर मारा । मनसे कार्यकर्ताओं का आरोप है की ये उत्तर भारतीय फल विक्रेता महाराष्ट्रियन किसानों से दादागिरी करते हैं । फिलहाल पुलिस ने मनसे कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कर लिया है ।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़