आचार संहिता उल्लंघन पर मनसे को चेतावनी

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सायन - प्रतीक्षा नगर में मनसे के कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता को भंग करने का आरोप लगा है। प्रतीक्षा नगर में मनसे की तरफ से स्वराज्य प्रतिष्ठान वाचनालय नाम से लाइब्रेरी बनाया गया था। इस लाइब्रेरी में पिछले दो दिनों से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाईन फॉर्म भरा जा रहा था। इस दौरान मनसे ने लाइब्रेरी के बाहर अपना झंडा लगाया था, लेकिन आचार संहिता लागू होने के बाद भी मनसे की तरफ से फॉर्म भरवाए जाने के नाम पर पार्टी का प्रचार कर रही थी और लाइब्रेरी के बाहर से पार्टी का झंडा भी नहीं हटाया गया था जिसे लेकर विरोधी पक्ष के लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को भी दी। 25 तारीख को बीएमसी की आचार संहिता टीम ने आकर पार्टी का झंडा हटा दिया और लाइब्रेरी में लगे झंडे को कवर करने के लिए कहा। साथ ही टीम ने आगे से ऐसा न करने की चेतावनी भी दी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़